बिहार और पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. पहले दिन नहाय खाय से शुरुआत हुई. इस दिन व्रती महिलाएं स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कर शाकाहारी भोजन ग्रहण करेंगी.जब व्रती महिलाएं भोजन कर लेती हैं तब ही घर के शेष सदस्य भोजन ग्रहण करेंगे. महिलाएं व्रत में लौकी की सब्जी, कद्दू, चने की दाल, चावल आदि में शुद्ध देसी घी के साथ सेंधा नमक का उपयोग करेंगी. पहले दिन व्रती महिलाएं अखंड ज्योति भी जलाती हैं.छठ पूजा को लेकर कानपुर के पनकी स्थित नहर घाट पर तैयारी पूरी कर ली गई है.यहा पर प्रशासन की ओर से चौक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
Chhath Puja, the biggest festival of Bihar and Purvanchal, has started from Friday. The first day started with Nahay Khay. On this day, the fasting women will take bath, wear new clothes and eat vegetarian food. Only when the fasting women finish eating, will the remaining members of the house eat food. Women will use rock salt along with pure desi ghee in bottle gourd vegetable, pumpkin, gram dal, rice etc. during the fast. On the first day, the fasting women also light the Akhand Jyoti. Preparations for Chhath Puja have been completed at the Canal Ghat in Panki, Kanpur. Tight arrangements have been made here by the administration.