दिवाली को लेकर चारों ओर धूम धड़ाके का शोर है और जमकर आतिशबाजी भी हो रही है तो पटाखा चलाने के समय बच्चों के साथ बड़ों को भी सावधानी रखने की जरूरत है
कई बार सावधानी रखने के बाद भी कुछ ऐसी लापरवाही हो जाती है जिससे बड़ी दुर्घटना हो जाती है ऐसे में कुछ जरूरी उपाय जरूर करना चाहिए
पटाखे फोड़ने के समय सबसे पहले बच्चों को सूती कपड़े पहनाएं, रेशमी और फैले हुए कपड़े पहनने से बचे.
पटाखे फोड़ते समय मैदान में पानी भरी हुई टंकी और एक बाल्टी बालू भी जरूर जमा करके रखें अगर पटाखे फोड़ते समय हाथ या पैर में या कहीं भी बॉडी में जलन हो तो कम से कम 10 से 15 मिनट तक जले हुए हिस्से पर पानी गिराए इससे जलने से राहत मिलेगी
पटाखे की आग और बारूद की जलन काफी होती है ऐसे में पानी से धोने से राहत मिल सकती है अगर किसी भी व्यक्ति को पटाखों से जलन हो गई हो तो घर वालों को से ध्यान रखने की जरूरत है
अगर घाव गहरा हो और अगर जलन या दर्द कम होने के बाद लगातार बढ़ता रहे तो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाए
कुछ घरेलू उपचार भी आप अपना सकते हैं जलने के स्थान पर तुलसी के पत्ते को या गेंदा के फूल के पत्ते को पीसकर लगाएं इससे संक्रमण का खतरा कम होता है आप नारियल तेल भी लगा सकते हैं आलू को पीसकर भी लगाने से जले हुए स्थान में फफोले कम पड़ते हैं और जलन से राहत मिलती है
Also Read