Moringa Powder Benefits: बीमारियों का रामबाण इलाज है सहजन की पत्तियां, सर्दियों में खाने से होते हें ये फायदे

Moringa powder

मोरिंगा का पेड़ अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. इसका इस्तेमाल सदियों में दवा के रूप में किया जाता है. सहजन की पत्तियां बीपी, वजन घटाने, नेत्र रोग, मोच, साइटिका, गठिया में लाभदायक हैं. इसके फूल कफ व पेट के रोगों में फायदा पहुंचाते हैं. सहजन इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है.

सहजन की पत्तियां

मोरिंगा की पत्तियों को सेहत के लिए बेहद चमत्कारी माना जाता है, और इनमें कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, और कई महत्वपूर्ण विटामिन्स मौजूद होते हैं. मोरिंगा पाउडर का उपयोग मलेरिया और टाइफाइड बुखार से लेकर हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है.

Moringa tea

मोरिंगा पाउडर में प्रोटीन, विटामिन, और खनिज प्रचुर मात्रा में होते हैं. सहजन या मोरिंगा का पेड़ पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसकी पत्तियों को सूखाकर और उसके बाद पीसकर पाउडर बनाकर रखा जा सकता है, जो सालों तक खराब नहीं होता है. यह हर बीमारी के लिए रामबाण है. इसको आप चाय के तरह भी पी सकते हैं.

Moringa powder

वजन घटाने में भी सहजन के फूल सहायक हैं. इसके फूलों के सेवन से बालों का झड़ना रुकता है. सहजन की फली में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम होता है. यह हड्डियों व दांतों को मजबूत बनाता है. 

Moringa powder

सहजन के सेवन से खून साफ होता है. सहजन की फली का सेवन करने से गर्भवतियों को डिलिवरी के समय अधिक दर्द नहीं होता. कैंसर, मधुमेह, हृदय को स्वस्थ रखने में, लिवर, इम्युनिटी बढ़ाने, त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in