Diwali तक दिखना है स्लिम-फिट, तो अपने डाइट में शामिल करें ये चीज

Fit body

आजकल के भागदौर भरी जिंदगी में अपने लिए टाइम निकालना बहुत ही मुश्किल हो गया है. जिसके कारण आज के समय में हर कोई पेट की चर्बी और लटकती तौंद से परेशान है.

Brown rice

खराब खानपान, गलत लाइफस्टाइल और देर तक ऑफिस में बैठकर काम करना भी लटकी तौंद का कारण है. ऐसे में अगर आप इस चीज से परेशान हैं तो घबराएं मत दिवाली तक आप भी स्लिम-फिट दिखेंगे, बस इन टिप्स को करना होगा फॉलो.

Fruit salad

सरल टिप्स और थोड़े बहुत व्यायाम को अपनाकर आप वजन कम कर सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं. यदि आपका लक्ष्य है वजन कम करना, तो इन उपायों को अपने डेली लाइफ में शामिल करें.

Warm water with Lemon

इसके लिए आपको सुबह उठकर एक गिलास गर्म पानी में नींबू डालकर रोजाना पीएं. इसके बाद नाश्ता में एक कटोरी ओट्स और फल का सेवन करें.

Egg

इसके साथ ही आप उबले अंडे और एवोकैडो का भी सेवन कर सकते हैं. यह वजन कम करने में सहायता करता है.

Roasted Chicken

रात के समय डिनर में आप ग्रिल चिकन भी ले सकते हैं. इससे आपके बॉडी को पूरा डाइट मिलेगा.

Sprouts

हाई फाइबर वाली चीजों को डाइट में शामिल करें. जैसे अंकुरित मूंग और चना. यह आप ब्रेकफास्ट या शाम के नास्ते के दौरान ले सकते हैं.

Cucumber

अपने डाइट में खीरे को जरूर शामिल करें. खाना खाने के बाद एक खीरे को जरूर खाएं. यह बॉडी को हाइड्रेड रखता है.

Dal

वजन कम करने के लिए प्रोटीन भरपूर मात्रा में खाना एक महत्वपूर्ण उपाय है. प्रोटीन आपको अधिक भोजन खाने से बचाता है और आपकी भूख को कम करता है. अपने डाइट में जितना हो सके हरी सब्जियों का इस्तेमाल करें. साथ ही रोजाना दाल का भी सेवन करना चाहिए.

Also Read

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in