massive explosion in akistan around 15 people killed more than 70 injured in bomb blast prt

Baluchistan Bomb Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भीषण धमाका हुआ है. पाकिस्तान की डॉन न्यूज के मुताबिक, आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 52 लोग मारे गए हैं. विस्फोट में 50 से अधिक घायल भी हुए है. डॉन न्यीज के मुताबिक यह धमाका बलूचिस्तान प्रांत के एक मस्जिद पा पास आज यानी शुक्रवार को हुआ.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईद के मौके पर मस्जिद के बाहर एक रैली के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे कि तभी यह विस्फोट हुआ. खबरों से यह जानकारी सामने आई है. जियो समाचार की खबर के मुताबिक, यह विस्फोट मुस्तांग जिले में हुआ.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in