Janmashtami 2023: . रांची के बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर खरीदारों की भीड़ जुट रही है. गृहस्थ लोग जन्माष्टमी का व्रत 6 तारीख दिन बुधवार को रखेंगे, जबकि वैष्णव और बल्लभ पंथ मानने वालों की जन्माष्टमी 7 सितंबर को है. दुकानों में अलग-अलग वेरायटी की कान्हा की मूर्ति ,साज – सज्जा का सामान और झूला बिक रहा है. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना और घरों में झांकियां सजाने की तैयारी तेज कर दी है. महिलाएं अपनी पसंद की बाल गोपाल की पोशाक, पगड़ी, बांसुरी, माला, कड़े की खरीदारी कर रही हैं
Janmashtami 2023: . Crowds of buyers are gathering in the markets of Ranchi for Janmashtami. Householders will observe Janmashtami fast on 6th Wednesday, whereas Janmashtami of those who follow Vaishnav and Ballabh sects is on 7th September. Different varieties of Kanha idols, decorative items and swings are being sold in the shops. Devotees have intensified preparations for worship and decorating tableaux in their homes. Women are shopping for Bal Gopal dress, turban, flute, garland, bangles of their choice.