Parenting : हर पेरेंट की यही सोच होती है कि उसके बच्चे हमेशा सही दिशा में आगे बढ़े. उनके साथ कभी गलत ना हो. बच्चों के जीवन को आसान बनाने के लिए वे किसी भी तरह से उनके पास, उन पर नजर बनाए रखते हैं ताकि उन्हें कोई पीड़ा ना हो. इसके लिए गलत देखने पर हर चीज में उन्हें रोकना टोकना, जरूरत से ज्यादा दबाव बनाना या जरूरत से ज्यादा देखभाल करना उन्हें फायदे की पहचान नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल हेलीकॉप्टर पेरेंट अपने बच्चों के जीवन में हर छोटे पहलू में भारी रूप से शामिल होने की शैली है. इसमें माता-पिता बच्चों की हर सफलता और असफलता के लिए बहुत अधिक जिम्मेदारी लेने लगते हैं. माता-पिता सोचते हैं कि उनकी भागीदारी बच्चों के भलाई के लिए जरूरी है लेकिन रिसर्च से यह भी पता चलता है इसके कई नेगेटिव असर भी हैं.