nails do not hide the condition of health understand the signs by looking at the color mkh | नाखून नहीं छिपाते सेहत का हाल, रंग

विटामिन-बी 12 की कमी को दूर करने के लिए मीट, डेयरी प्रोडक्ट और अंडे खा सकती है. अगर आयरन की कमी है, तो हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स, विटामिन-सी से भरपूर साइट्रस फ्रूट्स खाएं.

बार- बार नाखूनों के टूटने की समस्या बढ़ने पर ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर फूड्स जैसे अखरोट, अलसी के बीज, बादाम, नट्स, सूरजमुखी के बीज खाएं. इससे शरीर में मॉइश्चर लेवल भी बना रहेगा. अपने हाथों को बॉडी लोशन से मॉइश्चराइज भी करें. शरीर में जिंक लेवल बढ़ाने के लिए सूखी बीन्स, काजू, दही, किशमिश, चने, डेयरी प्रोडक्ट्स, बादाम, दूध खा सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in