Beauty tips: उफ इन मुहांसों का क्या करूं ? कई लोगों का यही सवाल रहता है. जिसने जो एडवाइज दी उसपर अमल करके भी देख लिया लेकिन यह जाता ही नहीं . कुछ दिन के लिए गायब होता है लेकिन फिर अचानक इसकी धमक डरा देती है. क्या आप भी इन मुंहासों को मिटाने में थक गए हैं तो आप अकेले नहीं हैं. आपके जैसे कई लोग हैं जो इस समस्या से परेशान हैं. मुंहासे बहुत ही कॉमन स्किन प्रॉब्लम है जिससे दुनियाभर के लोग परेशान होते रहते हैं. कुछ खास टिप्स को अजमाकर आप चमकदार, दाग-धब्बे रहित त्वचा पा सकते हैं.
मुंहासों का क्या है कारण ?
मुंहासे होने का सबसे बड़ा कारण है आपके स्किन पोर का बंद होना. मुंहासे तब होते हैं जब त्वचा के छिद्र तेल, मृत त्वचा कोशिकाओं और बैक्टीरिया से बंद हो जाते है. हार्माेनल परिवर्तन, तनाव, खराब आहार और कुछ दवाएं भी मुंहासे निकलने की वजह हो सकती हैं हालाँकि सही स्किन केयर और लाइफस्टाइल से आप मुंहासों की समस्या से निजात पा सकती हैं