Rainy insects: बरसाती कीड़े- मकोड़ों का बढ़ा प्रकोप, काटने पर तुरंत करें ये उपाय

Rainy Insect Bites : मानसून की बारिश का मजा लेने के साथ सावधानी बरतनी भी काफी जरूरी है.कई बार तो हमारी उठने बैठने वाली जगह पर से अचानक कनखजूरा, कॉकरोच, मकड़ी, मच्छर, केंचुआ निकल आता है. इनके काट लेने से चमड़े में खुजली, रैशेज, जलन, दर्द और इंफेक्शन बढ़ने पर मवाद भी आ जाता है. इस सीजन में इन कीड़े-मकोड़ों से बचकर रहना चाहिए क्योंकि नमी के कारण ये जमीन के ऊपर आ जाते हैं और डंक मार सकते हैं.

बारिश के बाद अक्सर लाइट के कीड़े जमा होने लगते हैं. इस कारण बच्चों के साथ बड़े भी परेशान हो जाते हैं. खाना में ना गिर जाये इसका डर बना रहता है. बच्चे अगर पढ़ने बैठे हैं तो डर से पढ़ नहीं पाते इसके काटने से जलन, दर्द और फफोले भी पड़ जाते हैं. ये कीड़े अगर काट ले तो उसे एंटीसेप्टिक साबुन लगाकर साफ कर लें. कैलामाइन लोशन से आराम मिलेगा. कीड़े के काटने से होने वाली जलन में बर्फ लगाने से आराम मिलता है. एलोवेरा और शहद लगाने से Insect Bites वाली जगह पर जलन से राहत मिलती है.

Rainy Insect Bites

इन उपायों को भी आजमाएं

मच्छर के काटने से खुजली और जलन होने पर प्रभावित जगह पर बेकिंग सोडा और सेब का सिरका मिलाकर लगाने से राहत मिलती है. तुलसी की पत्तियों में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो कीड़े के डंक को मारने का काम करते हैं.​एलोवेरा जेल एक नेचुरल एंटी सेप्टिक एजेंट है, जो कीड़ों के जहर को फैलने से रोकता है.

जिस जगह पर भी कीड़े मकोड़ों ने काटा है उस जगह पर चाबी या उल्टी तरफ से चाकू से रगड़ दें. इससे स्किन में कीड़े का कांटेदार डंक निकल जाता है या हानिकारक पदार्थ स्किन घुस नहीं पाता. बर्फ के टुकड़े को घिसने से भी राहत मिलती है

कीड़े मकोड़े काटने पर नींबू घिसने से खुजली और जलन नहीं होती. साइट्रिक एसिड का एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण इसके असर को कम करता है.

प्याज काटकर प्रभावित जगह पर रगड़ने से इसमें मौजूद सल्फर कंपाउंड कीड़े के डंक को फैलने से रोकता है.

Rainy Insect Bites treatment

बरसात में इन परेशानियों से बचने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि हर दिन घरों में हर कोने की सफाई करें. ऐसा करने से बरसाती कीड़े छिपकर नहीं बैठ सकेंगे. कीड़े मकोड़ों को मारने वाले केमिकल से सफाई भी आपको सुरक्षित रख सकती है. मच्छरों से बचने के लिए घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने दें.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in