chocolate and alcohol are poison for dogs know what else to keep distance from mkh

Toxic food for dogs: हम जो भी खाते हैं चाहते हैं जिसे हम प्यार करते हैं उन्हें भी जरूर खिलाएं और अपने प्यार का एहसास कराएं. लेकिन हमारी पसंद की कई चीजें उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती है चॉकलेट, अंगूर, प्याज, लहसुन, एवोकैडो, शराब,जाइलिटोल और कैफीन. इनमें तो कई चीजें हमारी रोजमर्रा के खाने में शामिल है लेकिन इनमें से कोई भी भोजन कुत्तों को नहीं देना चाहिये. ये पदार्थ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल में गड़बड़ी से लेकर कई लक्षण पैदा कर सकते हैं और यहां तक कि उनकी जान भी जा सकती है. इसलिए अगर आप कुत्ता पालने की सोच रहे हैं या फिर पाल रहे हैं तो डॉग हेल्थ से जुड़ी हर जानकारी भी जरूर रखनी चाहिए.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in