उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में बोली जाने वाली “कठपुतली भाषा” (puppet language), कोरियाई भाषा पर राष्ट्रीय कार्रवाई तेज कर दी है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया में जो भी व्यक्ति दक्षिण की कठबोली भाषा या शब्दावली का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाएगा, उसे प्योंगयांग सांस्कृतिक भाषा संरक्षण अधिनियम के तहत जेल शिविर में कठोर श्रम या यहां तक कि मौत की सजा भी दी जा सकती है.