फ्रांस की राजधानी पेरिस पिछले चार दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. सड़क पर करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों को हिंसा रोकने के लिए उतारा गया है. इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों को रोक पाना मुश्किल हो रहा है. युवा प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प लगातार हो रही है.
प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में लगायी आग
पेरिस में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न जगहों पर करीब 2,500 दुकानों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. खबर है कि प्रदर्शनकारी खुलेआम गोलीबारी कर रहे हैं. स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि प्रदर्शनकारियों में पुलिस को खौफ भी नहीं रहा है.
क्या है मामला
दरअसल मंगलवार 27 जून को यातायात जांच के दौरान नैनटेरे के उपनगर में पुलिस की गोलीबारी में 17 वर्षीय एक किशोर नाहेल की मौत हो गयी. नाहेल की हत्या की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया. हत्या का वीडियो सामने आने के बाद लोग आक्रोशित हो गये और हिंसा पर उतर गये.
1311 लोगों को किया गया गिरफ्तार
फ्रांस में हिंसा के दौरान 1,311 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने माता-पिता से किशोरों को घर पर रखने का आग्रह किया और पूरे फ्रांस में फैल रहे दंगों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा.
पेरिस के एक हिस्से में रात्रिकालीन कर्फ्यू
फ्रांस की राजधानी पेरिस में किशोर को गोली मारे जाने की घटना के बाद शहर के एक इलाके में सप्ताहांत तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू रात नौ बजे शुरू होकर सुबह छह बजे तक लगाया गया है. यह गुरुवार रात से सोमवार तक जारी रहेगा.