बिल गेट्स के कार्यालय में महिला उम्मीदवारों से पूछे गये यौन संबंध से जुड़े सवाल, वाॅल जर्नल का सनसनीखेज खुलासा

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के निजी कार्यालय में महिला उम्मीदवारों से यौन संबंध से जुड़े ( sexually explicit)सवाल पूछे गये हैं. द वाॅल स्ट्रीट जर्नल ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है. वाॅल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार गेट्स वेंचर्स में इंटरव्यू के दौरान महिला उम्मीदवारों से यौन संबंध से जुड़े सवाल पूछे जाने के प्रमाण मिले हैं.

विवाहेत्तर संबंध के बारे में पूछे गये सवाल

जर्नल के अनुसार कुछ महिला उम्मीदवारों ने दावा किया कि उनसे इंटरव्यू के दौरान काफी आपत्तिजनक और अनुचित प्रश्न पूछे गये,जिसमें उनके पिछले यौन संबंधों और उनके अनुभवों के बारे में सवाल पूछा गया. इतना ही नहीं उनसे फोन पर अंतरंग तस्वीरें रखने, पोर्नोग्राफी और यौन संचारित रोगों के बारे में भी पूछा गया. इतना ही नहीं कुछ महिला उम्मीदवारों का आरोप है कि उनसे विवाहेत्तर संबंध रखने और विदेशी डांस में शामिल होने से सवाल भी पूछे गये.

थर्ड पार्टी कंपनी ने लिया था इंटरव्यू

ज्ञात हो कि उम्मीदवारों का इंटरव्यू एक थर्ड पार्टी कंपनी कॉन्सेंट्रिक एडवाइजर्स ने किया था. इस कंपनी के बारे में कहा जाता है कि वो अपने काम में माहिर है. कॉन्सेंट्रिक एडवाइजर्स कंपनी ने महिलाओं के आरोपों को गलत बताया है और कहा कि उनकी स्क्रीनिंग प्रक्रिया का उद्देश्य उम्मीदवार की सत्यता और ब्लैकमेल के प्रति संवेदनशीलता का आकलन करना है. कंपनी ने दावा किया कि साक्षात्कार के डेटा को सार्वजनिक नहीं किया जाता है.

बिल गेट्‌स पर लग चुका है कर्मचारी के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप

वहीं इस संबंध में गेट्‌स वेंचर्स की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है. उनका कहना है कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करती है और वे हर उम्मीदवार का सम्मान करते हैं. लेकिन वाॅल स्ट्रीट जर्नल की इस रिपोर्ट के बाद बिल गेट्‌स के साथ एक और विवाद जुड़ गया है. ज्ञात हो कि 2019 में बिल गेट्‌स पर यह आरोप लगा था कि उनका एक कर्मचारी के साथ यौन संबंध है, जिसके बाद उन्हें माइक्रोसाॅफ्ट के बोर्ड से इस्तीफा देना पड़ा था. हालांकि इस विवाद का अंत सुखद था, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि बिल गेट्‌स के साथ एक विवाद जुड़ा था.

बिल गेट्‌स की निजी कंपनी है गेट्‌स वेंचर्स

गेट्स वेंचर्स माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल गेट्स की निजी सेवा कंपनी है . इसकी स्थापना 2008 में हुई थी. इसमें उनका निजी स्टाफ है, जो स्वास्थ्य और वैश्विक विकास की समस्याओं के निदान पर काम करता है. जिनमें जलवायु परिवर्तन ,सच्छ ऊर्जा और अल्जाइमर रोग शामिल हैं .

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in