when is devshayani ekadashi do these 5 measures on this day every problem will be removed bml

Devshayani Ekadashi 2023: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी या हरिशयनी एकादशी कहा जाता है. इस वर्ष देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है. इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा करने से कई गुना अधिक फल मिलता है. देवशयनी एकादशी के दिन से जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारंभ हो जाता है. इसका मतलब है कि इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ होता है. चातुर्मास आरंभ होने के बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. चार महीने की निद्रा के बाद जब भगवान विष्णु कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निद्रा से जागते हैं, तो सभी शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in