joe biden big statement on wagner rebellion in russia said america or nato have no hand in the conflict sbh | रूस में वैग्नर की बगावत पर जो बाइडेन का बड़ा बयान, कहा

बाइडन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि सप्ताहांत में उन्होंने और अमेरिका के सहयोगी देशों के नेताओं ने वीडियो कॉल पर बात की और सभी ने पुतिन को पश्चिम पर इसका आरोप लगाने का कोई बहाना नहीं देने का दृढ़ निश्चय किया. बाइडन ने कहा, हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इसमें शामिल नहीं थे. हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह रूस के आंतरिक संघर्ष का हिस्सा है. रूस में अमेरिका के पूर्व राजदूत माइकल मैकफॉल ने कहा कि अमेरिका और नाटो देश नहीं चाहते कि पुतिन को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप उन पर लगे. गौरतलब है कि वैग्नर ग्रुप ने गत सप्ताहांत अपने लड़ाकों को मॉस्को की तरफ कूच करने का आदेश दिया था. हालांकि, प्रीगोझिन ने अचानक रूस के साथ समझौता कर पीछे हटने और बेलारूस जाने की घोषणा कर दी थी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in