वेलिंगटन के चार मंजिला हॉस्टल में बीती रात भीषण आग लग गयी. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत की सूचना है जबकि, बिल्डिंग में अभी भी 52 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. रेस्क्यू टीम ने बिल्डिंग के मलबे में फंसे लोगों की तलाश करनी शुरू कर दी. रिपोर्ट्स की माने तो इमारत में यह आग रात भर लगी रही. बता दें देश के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने बताया कि उनके मुताबिक 6 लोगों की मौत कि पुष्टि हुई है और यह आकंड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
लोफर्स लॉज में लगी आग
मौजूदा जानकारी के मुताबिक यह आग लोफर्स लॉज में रात के करीबन 12:30 बजे तीसरे मंजिले पर लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि बहुमंजिला बिल्डिंग में कोई भी स्प्रिंकलर सिस्टम मौजूद नहीं था. केवल यहीं नहीं, अधिकारियों ने आगे बताते हुए कहा कि इस घटना में कम से कम 20 लोगों के लापता होने की सूचना है. वेलिंगटन फायर एंड इमरजेंसी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर निक पायट ने मामले पर बात करते हुए बताया कि हॉस्टल के अंदर अभी भी 52 लोगों के फंसे हुए हैं. बता दें रेस्क्यू टीम अभी भी राहत कार्य में जुटी हुई है और लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है.
परिवार के साथ सद्भावना
वेलिंगटन फायर एंड इमरजेंसी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर निक पायट ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि- हमारी सद्भावना उन लोगों के परिवार वालों के साथ है, जिन्होंने अपनों को इस हादसे में खोया है. हमारी टीम ने लोगों को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बचा नहीं पाए. यह हमारे लिए एक बुरे सपने की तरह है. क्योंकि, इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लगा सकी है.