Indians In UK: तिरंगे से पटी लंदन की सड़कें, भारतीय उच्चायोग के बाहर गूंजा जय हो, खालिस्तानियों को जोरदार तमाचा, तस्वीरें – tricolours in hands and indians at high commission in london uk tight slap on khalistanis
उच्चायोग पर कितने भारतीय मौजूद थे, इसकी तो काई जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि सैंकड़ों की संख्या में यहां पर भारतीय नागरिक पहुंचे थे। जिस तरह से उच्चायोग के सामने यह भीड़ पहुंची थी, उससे खालिस्तानियों के मुंह पर तमाचा है।