US China News: खतरे में अमेरिका का पर्ल हार्बर, चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल हमले के लिए सैटेलाइट से की जासूसी – chinese satellite spying pearl harbor for hypersonic missile attack by using green lasers

चीन ने सैटेलाइट लेजर के जरिए अमेरिका के पर्ल हार्बर की जासूसी की है। इस जासूसी के दौरान पर्ल हार्बर के मौसम से संबंधित डेटा को चुराया गया। ऐसे डेटा का इस्तेमाल हाइपरसोनिक मिसााइल हमले के लिए किया जा सकता है। पर्ल हार्बर अमेरिका का बड़ा सैन्य अड्डा है। यहां अमेरिकी नौसेना और वायु सेना की मौजूदगी है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in