India Bilawal Bhutto UN: कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने बिलावल को लताड़ा, कहा- पाकिस्तान के झूठे प्रचार का जवाब देने भी जरूरी नहीं – india target bilawal for raising the kashmir issue said it is not even necessary to respond to pakistan false propaganda

India Target Pakistan: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है। पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने बिलाव भुट्टो को सुना दिया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपने भाषण में ओछी, आधारहीन और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी की है, जिसका जवाब देना मुनासिब नहीं है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in