Nityanand Kailasa UN: संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में शामिल हुआ भगोड़े नित्‍यानंद का देश कैलाशा, भारत से बताया ‘खतरा’ – rape accused and fugitive nityananda fictional country kailash attended un meeting know full detail

Kailasa United Nations: जिनेवा में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक मीटिंग में काल्पनिक देश कैलाशा का प्रतिनिधि शामिल हुआ है। कैलाशा देश को रेप का आरोपी और स्वयंभू भगवान नित्यानंद ने बनाया है। नित्यानंद रेप का आरोपी है और भारत से भागा हुआ है। कैलाशा के प्रतिनिधि ने कहा कि भारत की ओर से नित्यानंद को प्रताड़ित किया जा रहा है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in