Kailasa United Nations: जिनेवा में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक मीटिंग में काल्पनिक देश कैलाशा का प्रतिनिधि शामिल हुआ है। कैलाशा देश को रेप का आरोपी और स्वयंभू भगवान नित्यानंद ने बनाया है। नित्यानंद रेप का आरोपी है और भारत से भागा हुआ है। कैलाशा के प्रतिनिधि ने कहा कि भारत की ओर से नित्यानंद को प्रताड़ित किया जा रहा है।