Pakistan Financial Crisis: कंगाल पाकिस्तान में व्यापारियों का बुरा हाल, लेकिन ‘दिन दोगुना-रात चौगुना’ बढ़ रहा इकलौता यह बिजनेस – pakistan economic crisis dollar black marketing business is growing rapidly in pakistan

Pakistan Economy News: पाकिस्तान में आर्थिक संकट के कारण अब सामान आयात नहीं हो पा रहा है। इस कारण व्यापार की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पाकिस्तान में व्यापार अब ठप होने लगा है, जिसे लेकर व्यापारी वर्ग चिंतित है। अपना आयात करने के लिए वह ब्लैक मार्केट का सहारा ले रहे हैं, जो पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in