मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के प्रेसीडेंट नियुक्त होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की है। उनके फैसले पर जल्द ही वर्ल्ड बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपनी मंजूरी दे सकते हैं। अजय बंगा वर्ल्ड बैंक का प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय अमेरिकी नागरिक होंगे।