अमेरिका में मिलिट्री बेस के ऊपर यूएफओ दिखने की घटना की दोबारा जांच शुरू हुई है। 24 मार्च, 1967 को मोंटाना में माल्मस्ट्रॉम वायु सेना अड्डे के ऊपर यूएफओ दिखाई देने का दावा किया गया था। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दावा किया था कि यूएफओ के कारण उनके 10 परमाणु हथियार डिएक्टिवेट हो गए थे।