Pakistanis On India: भारतीय दोस्‍ती करने पाकिस्‍तान आए तो जान से मार देंगे… जिन्‍ना के देश में देखें कैसे बच्‍चे उगल रहे हैं जहर – kids of pakistan say we will kill indians with all pakistani weaons watch video

इस्‍लामाबाद: भारत और पाकिस्‍तान सन् 1947 तक एक साथ थे और इस साल तब अंग्रेजों से आजादी मिली तो दोनों देश भी बंट गए। दोनों देश अलग भले ही हो गए हों लेकिन इनकी संस्‍कृति काफी हद तक एक जैसी है। लेकिन दुनियाभर में इनकी इमेज अलग-अलग है। जहां भारत को एक शांति प्रिय देश माना जाता है तो वहीं पाकिस्‍तान को आतंकवाद का बढ़ावा देने वाले मुल्‍क के तौर पर समझा जाता है। हमेशा सच्‍चाई से मुंह मोड़ने वाले पाकिस्‍तान में लोग आज भी मौका मिलने पर भारत के लिए जहर उगलने से बाज नहीं आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ पाकिस्‍तानी बच्‍चे दोस्‍ती की बात करने वाले भारतीयों को जान से मारने की बात कह रहे हैं।

भारत से कभी नहीं करेंगे दोस्‍ती

जो वीडियो सामने आया है उसमें दो बच्‍चे नजर आ रहे हैं। इनसे जैसे ही भारत का जिक्र किया जाता है, तो एक बच्‍चा कहता है कि इंडिया का नाम लेते ही उसे गुस्‍सा आ जाता है। दूसरा बच्‍चा कहता है कि उसे इंडिया का नाम बहुत गंदा लगता है। उसे इतना गुस्‍सा चढ़ता है कि बड़ा होने पर वह हथियार से इस मुल्‍क ही तबाह कर देना चाहते हैं। जब इन बच्‍चों से पूछा गया क्‍या वह भारत से दोस्‍ती करना चाहते हैं? इस पर एक बच्‍चा कहता है कि भारत से क्‍यों दोस्‍ती करनी है? दूसरा बच्‍चा कहता है कि वो कभी भारत से दोस्‍ती नहीं करेंगे। अगर भारतीय दोस्‍ती करने आएंगे तो भी वो उन्‍हें जान से मार देंगे।

भारत ने कराया पेशावर हमला

इन बच्‍चों के दिमाग में इतना जहर भरा है कि ये अब मानने लगे हैं कि साल 2014 में पेशावर में जो आतंकी हमला हुआ था, वह भारत ने ही कराया था। इसके अलावा जो और भी ब्‍लास्‍ट हुए हैं वो भी भारत ने ही कराए हैं। बच्‍चों की मानें तो कोई भी पाकिस्‍तानी अपने ही देश में आतंकी हमले क्‍यों करेगा। बच्‍चों का तो यहां तक कहना है कि मस्जिदों में कोई भी मुसलमान आतंकी हमला नहीं कर सकता। इससे पहले भी ऐसे वीडियो आए हैं जिनमें पाकिस्‍तानी बच्‍चों को जहर उगलते हुए सुना जा सकता है।
Javed Akhtar Pakistan: मेरे बॉम्‍बे को जलाने वाले आजाद घूम रहे… जावेद अख्‍तर ने लाहौर में आतंकवाद पर दिखाया आईना तो पाकिस्‍तानी आगबबूला
पहले भी आए थे ऐसे वीडियो

पाकिस्‍तानी यू-ट्यूबर सना अमजद ने आठ दिसंबर 2022 को एक वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया था। इस वीडियो में कुछ बच्‍चे एक मेले में होते हैं जब इनसे भारत के बारे में पूछा जाता है। इन बच्‍चों से सना ने सवाल किया था कि जब कभी उन्‍हें इंडिया शब्‍द सुनाई देता है तो कैसा लगता है? इस पर बच्‍चों का जवाब था कि वो भारत से नफरत करते हैं।

बच्‍चों के मुताबिक भारत में हिंदू रहते हैं और इस वजह से उन्‍हें इस देश से नफरत है। एक बच्‍चे के मुताबिक भारतीयों में अकल की कमी है। उन्‍हें लगता है कि वो सबकुछ हासिल कर सकते हैं। एक बच्‍चे ने कहा कि जब उन्‍हें भारत शब्‍द सुनाई देता है तो उसकी नफरत आसमान पर पहुंच जाती है। इस बच्‍चे का कहना था कि पाकिस्‍तान में अल्‍लाह का माना जाता है और भारत में लोग मूर्ति पूजा करते हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in