Tajikistan Earthquake: 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से सहमा पाकिस्‍तान, चीन-तजाकिस्‍तान बॉर्डर बना सेंटर, किसी नुकसान की कोई खबर नहीं – 6.5 magnitude earthquake shook in pakistan the epicentre was xinjiang-tajikistan border region

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में गुरुवार को सुबह 6.5 तीव्रता वाला भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। देश के मौसम विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है। इस भूकंप का केंद्र शिनजियांग-तजाकिस्‍तान बॉर्डर पर था और 80 किलोमीटर के दायरे में इसे महसूस किया गया। फिलहाल इस भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं हैं। बलूचिस्‍तान के कुछ हिस्‍सों में भी इसे महसूस किया गया है। पाकिस्‍तान में करीब तीन हफ्ते पहले भी भूकंप आया था और वह भी करीब इतनी ही तीव्रता वाला था।

तजाकिस्‍तान में 7.2 की तीव्रता के झटके

चीन अर्थक्‍वेक नेटवर्क सेंटर (CENC) की तरफ से कहा गया है कि तजाकिस्‍तान गुरुवार को चीन के स्‍थानीय समयानुसार 7.2 तीव्रता वाले भूकंप से दहल गया है। तजाकिस्‍तान में जहां भूकंप आया है, व‍ह एकदम सूनसान इलाका है जिसकी आबादी काफी कम है। तुर्की और सीरिया बॉर्डर पर आए विनाशकारी भूकंप से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 29 जनवरी को पाकिस्‍तान में 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। उस भूकंप का केंद्र भी तजाकिस्‍तान था।

भूकंप के तेज झटके इस्‍लामाबाद, रावलपिंडी और देश के दूसरे हिस्‍सों में महसूस किए गए थे। लेकिन किसी के भी हताहत होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। पाकिस्‍तान में साल 2005 में अब तक का सबसे विनाशकारी भ‍ूकंप आया था। उस भूकंप में 74,000 से ज्‍यादा लोगों की जान गई थी।

19 जनवरी 2023 को भी पाकिस्‍तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस्‍लामाबाद और खैबर पख्‍तनूख्‍वां वाले इलाके 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप से हिल गए थे। इस भूकंप का केंद्र पेशावर, नौशेरा, मरदान, शबकादर, स्‍वात, कोहत, बन्‍नू और दूसरे हिस्‍सों में ये झटके महसूस किए गए थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in