Pakistan News: शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, सरफराज चीमा… पाकिस्तान में गिरफ्तार क्यों हो रहे इमरान खान के करीबी नेता? – shah mehmood qureshi, asad umar, sarfaraz cheema, why pakistan police arresting imran khan pti leaders

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के वरिष्ठ नेता अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं। इमरान खान के जेल भरो आंदोलन के कारण पाकिस्तान में राजनीतिक सरगर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है। पुलिस को अस्थायी जेल बनाने पड़े हैं। पहले दिन शाह महमूद कुरैशी, असद उमर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने गिरफ्तारियां दी।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in