अमेरिका ने स्वीकार किया है कि वह चीन के नौसैनिक युद्धपोत निर्माण क्षमता का मुकाबला नहीं कर सकता है। चीनी नौसेना में इस वक्त 340 से ज्यादा युद्धपोत हैं। चीन का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में उन्हें 400 के करीब लेकर जाने का है। वहीं, अमेरिकी बेड़े में अभी तक 300 युद्धपोत और पनडुब्बियां ही शामिल हैं।