China Protest: प्रदर्शनकारी जो चीन में गायब हो गए… जिनपिंग के विरोधियों को खौफनाक सजा दे रहा ड्रैगन – chinese protesters who have gone missing as china deepens crackdown against opponents of xi jinping

चीन में शी जिनपिंग के जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध करने वालों सैकड़ों लोग गायब हैं। नवंबर में हुए ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन के बाद इन प्रदर्शनकारियों को अब तक नहीं देखा गया है। प्रदर्शनकारियों में कई पढ़े लिखे लोग और अपने क्षेत्र के दिग्गज भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों पर दंगे भड़काने का केस बनाया गया है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in