Attack in Karachi: आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, कराची के पुलिस ऑफिस में तीन आतंकियों ने खुद को उड़ाया, वीडियो – watch video karachi police chief office attacked by ttp terrorist 5 killed in operation suicide bombing

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस चीफ के दफ्तर पर TTP आतंकियों ने शुक्रवार को हमला किया। TTP के इस हमले ने पाकिस्तानी सरकार को पूरी तरह हिला कर रख दिया है। एक ऑपरेशन के बाद 2 आतंकियों को मार गिराया गया। वहीं तीन ने खुद को उड़ा लिया। पेशावर की ही तरह इस हमले को अंजाम दिया गया है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in