News about Pakistan: बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा देखें… पैसे के लिए IMF के सामने गिड़गिड़ा रहे बिलावल, निकल गई हेकड़ी – pakistan economic crisis explained bilawal bhutto zardari urges international monetary fund amid loan talks
बिलावल भुट्टो जरदारी पैसों के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को इमोशनली ब्लैकमेल करने में लगे हुए हैं। उन्होंने आईएमएफ को बाढ़ पीड़ितों का चेहरा दिखाकर पाकिस्तान को कर्ज देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण पाकिस्तान की कृषि तबाह हो चुकी है। ऐसे में दुनिया को पाकिस्तान की मदद करनी चाहिए।