Peshawar Blas India: अपना घर नहीं संभला तो भारत पर मढ़ दिया दोष, पेशावर धमाके पर पाकिस्तानी मंत्री ने दिखाई बेशर्मी, उगला जहर – pakistan defence minister khwaja asif blame indian backing for terrorirst operations from afghan border

इस्लामाबाद: पाकिस्तान जब भी फेल होता है तो वह भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा देता है। पेशावर में हुए आतंकी हमले में 101 लोगों की मौत के लिए अब पाकिस्तान की सरकार भारत को दोषी ठहराने में लगी है। वह भी तब, जब पेशावर मस्जिद में हुए हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के एक धड़े ने ली है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने आरोप लगाया है कि भारत अफगान सीमा से आतंकियों को मदद दे रहा है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक मंगलवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि ये आतंकी समूह अफगानिस्तान के क्षेत्रों में आते-जाते हैं और पाकिस्तान में पुलिस चौकियों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, ‘हम इमरान खान के शासन की कमजोर नीतियों के कारण पीड़ित हैं।’ ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि पिछली पाकिस्तान सरकार की ओर से IMF के साथ की गई कठिन डील के कारण देश आर्थिक चुनौतियों से गुजर रहा है।

भारत के खिलाफ उगल रहे जहर

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकवाद की लहर देखने को मिल रही है। इसके लिए इमरान खान की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि वह इससे निपटने के लिए एक स्पष्ट सुरक्षा नीति बनाने में विफल रहे। TTP आतंकियों के प्रशिक्षण को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत इन्हें समर्थन दे रहा है, जिसके कारण ये एक खतरा बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम आतंकवाद के खिलाफ पहले भी लड़े हैं और शांति स्थापित की है।’

17 संदिग्ध गिरफ्तार

आत्मघाती विस्फोट के सिलसिले में 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने आतंकवादी समूहों के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाने का संकल्प व्यक्त किया और सेना के अधिकारियों को आतंकवाद को नेस्तानाबूद करने का निर्देश दिया।
सोमवार को जुहर की नमाज के दौरान आगे की कतार में मौजूद तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में पिछले कई सालों में सुरक्षाकर्मियों पर हुए इस सबसे भयावह हमले में शामिल होने के संदेह में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in