Curated by योगेश मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 30 Jan 2023, 12:22 pm
Saudi Arabia Ski Resort : बर्फीले पहाड़ों वाला रिजॉर्ट सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है। सऊदी सरकार रेगिस्तान में NEOM नामक ‘भविष्य का शहर’ बसा रही है। दरअसल वह तेल पर से अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है और इसके लिए वह अपने पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है।