Imran Khan assassination plot, बुशरा बीबी को सपना आया था…? इमरान खान पर भड़के बिलावल भुट्टो, कोर्ट में घसीटने की दी धमकी – pakistan news in hindi bilawal bhutto plans to sue imran khan over asif ali zardari assassination plot claims

इस्लामाबाद: इमरान खान के हत्या की साजिश वाले बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिलावल ने कहा कि इमरान के आरोपों से उनके पिता आसिफ अली जरदारी, उन्हें और उनके परिवार को खतरा पैदा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत को आतंकवादियों को सौंप दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को अब भी पैसा देती है। बिलावल ने व्यंग करते हुए कहा कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को हत्या की साजिश का सपना तो नहीं आया था। उन्होंने इमरान खान को कोर्ट में भी घसीटने की चुनौती दी है।

इमरान ने जरदारी पर लगाया था हत्या की साजिश का आरोप
दरअसल, एक दिन पहले इमरान खान ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी उनकी हत्या की साजिश रच रह हैं। इमरान ने कहा था कि जरदारी के पास भ्रष्टाचार से जुटाई गई अकूत दौलत है। इसका इस्तेमाल चुनावों के दौरान सांसदों और विधायकों को खरीदने के लिए भी किया जाता है। उन्होंने दावा किया कि अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद ही उनके हत्या की साजिश शुरू हो गई थी। इसके लिए आतंकवादियों को पैसा भी दिया गया था। उन्होंने अपने ऊपर रैली में हुए हमले का भी जिक्र किया। इमरान ने कहा था कि अगर मुझे कुछ होता है तो जनता को पता होना चाहिए कि इसके पीछे किसका हाथ था। इमरान के इसी दावे के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी भड़के हुए हैं।

बिलावल बोले- इमरान को कोर्ट लेकर जाएंगे
बिलावल ने कहा कि आतंकवादी संगठनों को मुझे और मेरी पार्टी को नाम लेकर सीधे धमकी देने के बाद इमरान ने अब मेरे पिता पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। ये बयान मेरे पिता, मेरे परिवार और मेरे करीबियों के लिए खतरा बढ़ाता है। हम अपने इतिहास को देखते हुए इसे गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम इमरान के इस मानहानि और खतरनाक आरोपों पर कानूनी प्रतिक्रिया तलाश रहे हैं। बिलावल ने कहा कि इमरान खान पहले भी मेरे पिता को गन पॉइंट पर होने की धमकी दे चुके हैं। उनका और उनके सहयोगियों का इतिहास आतंकवादियों के हमदर्द और मददगार दोनों रूप में अच्छी तरह जाना जाता है।

इमरान पर लगाया आतंकियों को फंड देने का आरोप
बिलावल ने दावा किया कि इमरान खान ने सत्ता में रहते हुए आतंकवादियों को रिहा किया और लोकतांत्रिक नेताओं को गिरफ्तार किया। उन्होंने पख्तूनख्वा को आतंकवादी संगठन को सौंप दिया, उनकी पार्टी आज तक आतंकवादी समूहों को फंड देती है। अगर मुझ पर, मेरे पिता या मेरी पार्टी पर कोई हमला होता है तो इन सब बातों का ध्यान रखा जाएगा।

बुशरा बीबी के बहाने इमरान पर बोला हमला
इमरान को हर बार एहसास होना चाहिए कि उनकी पत्नी का सपना है कि वह सिर्फ टीवी पर आकर लोगों के बारे में आरोप नहीं लगा सकते। उसके सपने अदालत में टिक नहीं पाएंगे। उनका नवीनतम आरोप है कि मेरे परिवार का किसी आतंकवादी संगठन से कोई संबंध है या हम उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए नियोजित करेंगे, न केवल तर्क को खारिज करते हैं बल्कि हम सभी को एक बढ़ते खतरे के बारे में बताते हैं। पीपीपी उसे चुनौती देगी। हम लोकलुभावन कथाओं को अपने विमर्श पर हावी नहीं होने दे सकते, अपनी राजनीति में जहर नहीं घोल सकते और अपने लोकतंत्र को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। हम आतंकवादियों के शिकार होने और उनके राजनीतिक नेताओं के दुष्प्रचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in