news about north korea, किम जोंग ने राजधानी प्योंगयांग में क्यों लगाया सख्त लॉकडाउन? उत्तर कोरिया के लाखों लोग घरों में कैद – north korea locks down capital city pyongyang over respiratory illness

उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग में 5 दिनों के लाकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान विदेशी दूतावासों को भी अपने कर्मचारियों को अंदर रखने की हिदायत दी है। प्योंगयांग प्रशासन ने कहा कि देश में फ्लू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण को कम करने के लिए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in