rawalpindi to amritsar train ticket, रावलपिंडी से अमृतसर सिर्फ 4 रुपये में, पाकिस्तान से भारत का 1947 का यह ट्रेन टिकट आपको चौंका देगा – pakistan to india train ticket from rawalpindi to amritsar for only rs4 viral on social media

भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी जगजाहिर है। लेकिन, एक समय ऐसा था, जब भारत और पाकिस्तान के लोग एक दूसरे के देश में ट्रेन से आसानी से जा सकते थे। ऐसे ही जमानेे का एक ट्रेन टिकट इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस ट्रेन टिकट की कीमत की सोशल मीडिया में खूब चर्चा भी है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in