Donald Trump tax fraud case, डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी पर क्यों लगा 16 लाख डॉलर का जुर्माना, क्या बदले के तहत हो रही कार्रवाई? – trump organization fined 16 million dollar in tax fraud case
डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के खिलाफ जुर्माने के ऐलान के बाद अमेरिका में बवाल मचा हुआ है। ट्रंप की कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। कंपनी ने इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने का भी ऐलान किया है। इस जुर्माने से ट्रंप की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।