ताइवान में यात्रियों से खचाखच भरे विमान में फटा पावर बैंक, आग की लपटों में झुलसे दो लोग – fire erupts in plane at taiwan airport after power bank bursts flames injuring two passengers
ताइवान के एयरपोर्ट पर सिंगापुर के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार फ्लाइट में पावर बैंक फटने से आग लग गई। आग की लपटों को देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान मची भगदड़ में दो यात्रियों को चोट भी आई है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।