Abrams Tank Poland: रूस से परमाणु युद्ध का खतरा, अमेरिका से महाशक्तिशाली अब्राम टैंकों की दूसरी खेप खरीदेगा पोलैंड – poland signs deal to buy 2nd batch of us abrams tanks amid russia nuclear war threats
पोलैंड ने रूस से खतरों के बीच अमेरिका से अब्राम टैंक के दूसरे बैच को खरीदने की डील को फाइनल किया है। इन टैंकों को रूस के विशेष सैन्य जिले कलिनिनग्राद से सटी सीमा पर तैनात किया जा सकता है। पोलैंड में अमेरिका का सैन्य अड्डा भी है। यूक्रेन युद्ध के बाद से पोलैंड अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा है।