Pakistan Father of 60 Children: पाकिस्तान में 60वें बच्चे का पिता बने हाजी जान, 100 का है टारगेट लेकिन अब महंगाई से हुए परेशान – pakistan man becomes father of 60 children from quetta balochistan target for 100 kids and fourth marriage
Father of 60 Children: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक शख्स के घर में 1 जनवरी को बेटा पैदा हुआ है। यह उसका 60वां बच्चा है। बलूचिस्तान के रहने वाले जान मोहम्मद 60वीं बार पिता बनने पर बेहद खुश हैं। उनकी तीन पत्नियां हैं, लेकिन वह अब चौथी शादी की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि उनके 100 बच्चे हों।