नई दिल्ली : पाकिस्तान और उसके दोस्त तालिबान के बीच जंग के आसार बढ़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान ने धमकी दी है कि वह अफगानिस्तान में टीटीपी आतंकियों के खिलाफ हमला कर सकता है। पाकिस्तान ने कहा कि तालिबान ने अगर टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे सीमा पार करके हमला करेंगे। वहीं तालिबान ने धमकी दी है कि अफगानिस्तान मालिक के बिना नहीं है। अगर पाकिस्तान ने हमला किया तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। हम अपनी जमीन और स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे। उधर, टीटीपी आतंकी पाकिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कई मंत्री नियुक्त किया है।