UAE Alcohol Tax Scrap: इस मुस्लिम देश ने शराब प्रेमियों को दिया नए साल पर तोहफा, 30 फीसदी टैक्स को किया खत्म – dubai scrap 30 tax on alcohol personal liquor licence to be free of cost
UAE Scrap Alcohol Tax: संयुक्त अरब अमीरात ने अल्कोहल पर लगने वाले टैक्स को खत्म करने का फैसला किया है। दुबई में अभी तक शराब पर 30 फीसदी का टैक्स लगता था। इसके साथ ही अब दुबई में शराब खरीदने के लिए भारी भरकम फीस वाला लाइसेंस भी नहीं लगेगा। माना जा रहा है कि इससे पर्यटन बढ़ेगा।