Putin India G20: पुतिन ने भारत को भेजा नए साल पर खास संदेश, एशिया और दुनिया में स्थिरता लाने की जताई उम्मीद – putin on india g20 india presidency of sco expressed hope on strengthen world stability and security

Russia On India: रूस को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को नए साल का संदेश भेजा है। इसमें पुतिन ने भारत के G20 और SCO के अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही विश्वास जताया है कि भारत के नेतृत्व में दुनिया में बहुआयामी सहयोग का निर्माण होगा और एशिया समेत पूरी दुनिया में स्थिरता आएगी।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in