Benjamin Netanyahu Israel New PM: छठी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बने बेंजामिन नेतन्याहू, धुर दक्षिणपंथी दलों के साथ इन मुद्दों पर होगा जोर – benjamin netanyahu sworn as new prime minister of israel sixth term

Benjamin Netanyahu: बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में छठी बार शपथ ली है। 73 साल के नेतन्याहू को 120 सदस्यों में से 63 का समर्थन प्राप्त है। उनके साथ सत्ता में आई पार्टियां धुर दक्षिणपंथी हैं। नेतन्याहू के भाषण के दौरान विपक्ष टोकाटाकी करता रहा, जिसके कारण कई नेताओं को बाहर निकाला गया।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in