Pakistan Army Protest: ‘गिलगित-बाल्टिस्तान की जमीन तुम्हारे बाप की नहीं’, पीओके में पाकिस्तानी सेना बनी भू-माफिया, प्रदर्शन – protest against pakistan army in gilgit baltistan area of pok against land grabbing know full news
Protest Against Pakistan Army: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। पाकिस्तान की सेना ने इस इलाके में गलत तरीके से कब्जा तो किया ही है, अब वह यहां लोगों की जमीन कब्जाने में जुटी है। स्थानीय लोग सेना के कब्जे का विरोध कर रहे हैं।