Russia Ukraine War: लावरोव ने यूक्रेन को दी धमकी, इलाके खाली करो नहीं तो रूसी सेना देगी करारा जवाब – russia ukraine war russian foreign minister sergey lavrov threaten ukraine to leave territory or russian army will deal
Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन का युद्ध लगातार जारी है। इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन को धमकी दी है। सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन कब्जाई गई जमीन को छोड़ दे, नहीं तो उनसे रूस की सेना निपटेगी। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन समझौते की बात कर रहे हैं।