Zelensky Modi Talk : हमारा साथ देने के लिए शुक्रिया… यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया पीएम मोदी को फोन, जानें क्या बात हुई – ukrainian president volodymyr zelensky call pm narendra modi thanked for support in united nations

कीव/नई दिल्ली : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बात की। जेलेंस्की ने कहा कि वह अपने ‘शांति फार्मूले’ के लागू करने के लिए भारत की भागीदारी की उम्मीद करते हैं। उन्होंने जी20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए मोदी को शुभकामनाएं भी दी। एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस बातचीत को तैयार है। पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस की ओर से यूक्रेन पर नए हमले किए जा रहे हैं।

जेलेंस्की ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसे लागू करने में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं। मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।’ भारत की ओर से तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पुतिन और जेलेंस्की, दोनों के संपर्क में पीएम मोदी

फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ जेलेंस्की से भी कई बार बात की। 4 अक्टूबर को जेलेंस्की के साथ फोन पर एक बातचीत में, मोदी ने कहा था कि ‘कोई सैन्य हल नहीं’ हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयास में योगदान देने के लिए तैयार है। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और वह इस बात पर कायम है कि इस मुद्दे का समाधान कूटनीति और बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए।

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ जंग खत्‍म करना चाहते हैं रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन, लेकिन इस एक शर्त पर

यूक्रेन पर बातचीत के लिए तैयार पुतिन

वहीं रूसी राष्ट्रपति ने रविवार को एक रूसी टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘हम यूक्रेन सैन्य अभियान के संबंध में उन सभी के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं जो एक स्वीकार करने योग्य समाधान चाहते हैं, लेकिन अब सब कुछ उन पर निर्भर है। हम नहीं, वे समझौते से इनकार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय और नागरिकों के हितों की रक्षा में लगे हैं। यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि देश पर हमले जारी रहने के बीच पुतिन की यह टिप्पणी आई है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in