general bajwa, पाकिस्‍तान की सेना के जनरल और यह हाल, रिटायरमेंट परेड में तोंद निकाले और थके-थके से बाजवा क्‍यों बने शर्म की वजह – pakistan retired army chief general bajws looks disinterested in his farewell march watch video

रावलिपंडी: पाकिस्‍तान सेना के मुखिया रहे जनरल कमर जावेद बाजवा ने पिछले दिनों आसिम मुनीर को आर्मी की कमान सौंपी है। 29 नवंबर को पाकिस्‍तानी आर्मी को नया निजाम मिला तो बाजवा इतिहास का हिस्‍सा बन गए। बाजवा को रावलपिंडी में सेना के परेड ग्राउंड पर विदाई दी गई। यूं तो पाकिस्‍तानी जनरल होने की वजह से भारत में बाजवा को ऐसे ही बुरी नजरों से देखा जाता था। लेकिन उनके एक वीडियो ने उनकी बची-खुची इज्‍जत भी मिट्टी में मिला दी है। उनके फेयरवेल का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है और इसकी वजह से वह भारतीय रक्षा विशेषज्ञों और रिटायर्ड ऑफिसर्स की आलोचना का शिकार बन रहे हैं। जनरल बाजवा पाकिस्‍तान के 16वें सेना प्रमुख थे।

सैनिकों के लिए शरम की बात
बाजवा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह उनकी विदाई का है। परेड ग्राउंड पर वह बाकी सैनिकों के साथ हैं और मार्च कर रहे हैं। वह जिस तरह से कदमताल कर रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि उस पूरे आयोजन में उनकी कोई खासी दिलचस्‍पी नहीं थी। उनकी निकली हुई तोंद और उनका थका-थका अंदाज भी लोगों को चुभ रहा है। भारतीय सेना के कई रिटायर्ड ऑफिसर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। इन ऑफिसर्स ने लिखा है कि जनरल को इतनी गंदी तरह से मार्च करते हुए देखकर यूनिफॉर्म पहने कोई भी सैनिक शरमा जाएगा।

यह एक औपचारिक विदाई परेड थी। जनरल के इस मार्च को देखकर लगता है कि वह रिटायर हो रहे हैं और काफी दुखी हैं। कमाल की बात है कि बाजवा पाकिस्‍तान के सबसे अमीर शख्‍स होकर रिटायर हुए हैं। बाजवा के बाद अब सेना की कमान जनरल आसिम मुनीर के हाथ में है। बाजवा साल 2016 में आर्मी चीफ बने थे और साल 2019 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया था।खुद को बेस्‍ट साबित करने के लिए क्‍या भारत के साथ युद्ध का खतरा मोल लेंगे पाकिस्‍तान के नए जनरल आसिम मुनीर?
बाजवा बोले-सेना रहे राजनीति से दूर
बाजवा ने जाने से पहले यह बात स्‍वीकार की कि सेना का हस्‍तक्षेप राजनीति में काफी ज्‍यादा है। साथ ही उन्‍होंने देश की सेनाओं से अपील की कि वो राजनीति से दूर रहें। उनकी विदाई के मौके पर पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ ने माना कि बाजवा ने पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय सुरक्षा और हितों का बखूबी नेतृत्‍व किया है। उनकी मानें तो बाजवा के नेतृत्‍व में सेनाओं ने आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दी है। यह अलग बात है कि शहबाज के भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ सेना और बाजवा को उनकी सत्‍ता जाने का दोष देते हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in