Joe Biden News: G20 के दौरान मित्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं… भारत को लेकर बाइडेन की खुशी तो देखें – biden eager to support friend modi during india’s g20 presidency

वॉशिंगटन: भारत को अमेरिका का मजबूत साझेदार बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत की जी 20 की अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं। भारत की जी 20 की अध्यक्षता का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर गुरुवार को शुरू हो गया। बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि भारत अमेरिका का एक मजबूत साझेदार है, और मैं भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं।

पीएम मोदी ने बताया था भारत का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि भारत एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विषय से प्रेरित होकर एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा और आतंक, जलवायु परिवर्तन, महामारी को सबसे बड़ी चुनौतियों के तौर पर सूचीबद्ध करेगा जिनका एक साथ मिलकर बेहतर तरीके से मुकाबला किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने लेख में कहा कि भारत का जी-20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक होगा।

बाइडेन बोले- दोनों देश साथ मिलकर करेंगे काम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी रेखांकित किया कि दोनों देश जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसी साझा चुनौतियों से निपटते हुए सतत और समावेशी विकास को आगे बढ़ाएंगे। राष्ट्र/सरकार के प्रमुखों के स्तर पर अगला जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाला है। इससे पहले जी-20 की अध्यक्षता इंडोनेशिया के पास थी। नवंबर में हुए जी-20 से सम्मेलन में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी थी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in