Kim Jong Un Second Daughter Wiped Out Of North Korean National Day Propaganda In Shocking Change

प्‍योंगयांग: उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेटियां दुनियाभर में चर्चा में हैं। किम जोंग उन की पहली बेटी किम जू एई के बाद अब दूसरी बेटी की भी तस्‍वीर वायरल हो गई है। दरअसल, चीनी विशेषज्ञों ने इस लड़की को किम जोंग उन की दूसरी बेटी बताया है। इस लड़की की तस्‍वीर को उत्‍तर कोरिया के सरकारी टीवी पर दिखाए गए फुटेज से गायब कर दिया गया। इस घटना को काफी हैरान करने वाला माना जा रहा है।

किम जोंग उन की दूसरी बेटी ने कई बच्‍चों के साथ एक गाने पर अभिनय किया था। यह कार्यक्रम सितंबर महीने में उत्‍तर कोरिया के राष्‍ट्रीय दिवस के मौके पर आयोजित किया गया था जिसमें तानाशाह किम जोंग उन और उसकी पत्‍नी री सोल जू भी मौजूद थे। उत्‍तर कोरियाई विशेषज्ञों का कहना है कि यह लड़की किम जोंग उन की दूसरी बेटी हो सकती है। इसकी वजह यह है कि यह लड़की किम की तरह से दिखती है और लाइव प्रसारण में उसे प्रमुखता से दिखाया गया।

इस लड़की के अभिनय के फुटेज को 19 नवंबर को दूसरी बार प्रसारित किया गया। इसके कुछ घंटे पहले ही उत्‍तर कोरियाई तानाशाह की पहली बेटी को देश के टीवी पर दिखाया गया था। हालांकि कुछ घंटे बाद ही इसी चैनल ने जब कार्यक्रम का फिर से प्रसारण किया तो लड़की के चेहरे को गायब कर दिया गया और उसकी जगह पर किसी दूसरे का चेहरा लगा दिया गया। उत्‍तर कोरिया पर नजर रखने वाली वेबसाइट एनके न्‍यूज का मानना है कि यह बदलाव बताता है कि इस लड़की की तस्‍वीर को लेकर उत्‍तर कोरियाई प्रशासन संवेदनशील है।वेबसाइट ने कहा कि यह बदलाव दिखाता है कि किम जोंग उन को यह अनुचित लगा हो कि उनकी दूसरी बेटी की तस्‍वीरें प्रसारित की जाएं। वह भी तब जब तानाशाह ने अभी तक अपनी बेटी के बारे में ऐलान नहीं किया है। वहीं कुछ अन्‍य लोगों का कहना है कि किम जोंग उन प्रशासन यह संकेत दे रहा है कि यह लड़की तानाशाह की बेटी नहीं है। खबरों के मुताबिक यह लड़की अगर तानाशाह की बेटी नहीं है तो भी उसके रगों में सत्‍ताधारी परिवार का खून हो सकता है। तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग भी एक बच्‍चे की मां है। वह भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद थी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in